पाकिस्तान अपने ही ड्रोन को मारकर भारत पर लगा रहा आरोप ?
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एक भारतीय ‘जासूस’ ड्रोन को गोलीबारी कर मार गिराने का दावा किया लेकिन जानकारों की माने तो यह खुद पाकिस्तान का ही ड्रोन हो सकता है क्योंकि भारतीय सेना ने कहा है कि उनके किसी भी ड्रोन के गायब होने की सूचना नहीं हैऔर इसी तरह के […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एक भारतीय ‘जासूस’ ड्रोन को गोलीबारी कर मार गिराने का दावा किया लेकिन जानकारों की माने तो यह खुद पाकिस्तान का ही ड्रोन हो सकता है क्योंकि भारतीय सेना ने कहा है कि उनके किसी भी ड्रोन के गायब होने की सूचना नहीं हैऔर इसी तरह के ड्रोन कुछ दिन पहले पाकिस्तान की पुलिस को दिए गये हैं.आपको बता दें कि पड़ोसी मुल्क ने भारत पर आरोप लगाया है कि नियंत्रण रेखा के पास हवाई फोटोग्राफी के लिए उस ड्रोन का उपयोग किया जा रहा था हालांकि भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप का खंडन किया है.
पाक का दावा
‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) ने संक्षिप्त बयान में कहा कि भारतीय ड्रोन को पाक अधिकृत कश्मीर के भीमबेर इलाके में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी कर मार गिराया गया. सेना ने दावा किया कि इस ड्रोन का उपयोग हवाई फोटोग्राफी के लिए किया जा रहा था और पाकिस्तान की भूभागीय अखंडता का उल्लंघन करने के कारण उसे गिराया गया.
भारतीय सेना का कोई भी ड्रोन या यूएवी दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ
भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने हालांकि यह दावा सिरे से खारिज कर दिया कि उनका कोई ड्रोन मार गिराया गया है या दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में एक ड्रोन दुर्घटना की कुछ खबरें है. प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया कि उनका कोई ड्रोन मार गिराया गया है.