राहुल गांधी ने राजस्थान में नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

सूरतगढ (राजस्थान) :कोतवाली हनुमानगढ़ में राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ना खाउंगा, ना खाने दूंगा. लेकिन राजस्‍थान में अलग-अलग तरीके से खाया जा रहा है. राहुल ने कहा कि राजस्‍थान की सीएम ने खुद भी खाया और खिलाया भी. जहां भी गरीब लोगों को मदद की जरुरत है वहां आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 10:05 AM

सूरतगढ (राजस्थान) :कोतवाली हनुमानगढ़ में राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ना खाउंगा, ना खाने दूंगा. लेकिन राजस्‍थान में अलग-अलग तरीके से खाया जा रहा है. राहुल ने कहा कि राजस्‍थान की सीएम ने खुद भी खाया और खिलाया भी. जहां भी गरीब लोगों को मदद की जरुरत है वहां आपको दबाया जा रहा है, मारा जा रहा है. कांग्रेस ना केवल राजस्‍थान में बल्कि पूरे हिंदुस्‍तान में भाजपा सरकार से लड़ेगी और उसके एक इंच जमीन नहीं देगी. कांग्रेस गरीबों की पार्टी है जहां भी वे गरीबों को तंग करेंगेकांग्रेसउनसे लड़ेगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की राजस्थान यात्रा पर आज सूरतगढ पहुंचे. पुलिस सूत्रों के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष के सूरतगढ पहुंचने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की. राहुल गांधी सूरतगढ में कुछ देर रुकने के बाद सडक मार्ग से हनुमानगढ के लिए रवाना होंगे और वहां पहुंच कर पदयात्रा शुरू करेंगे.

राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान बेमौसम ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान किसानों से रुबरु होंगे. वह पदयात्रा के दौरान युवाओं एवं आम लोगों से भी सम्पर्क करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी आज शाम ही हनुमानगढ से जयपुर रवाना हो जायेंगे और अगले दिन जयपुर में बिडला सभागार में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे तथा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 125वीं जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को हवाई मार्ग से सूरतगढ़ पहुंचेंगे और इसके बाद श्रीगंगानगर जिले के प्रमुख कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर कार से पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोतावाली जायेंगे, जहां ग्रामीणों से मिलेंगे एवं प्रदेश से आये विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से प्रादेशिक एवं स्थानीय मुद्दों पर बाचतीच करेंगे.

पायलट ने कहा कि ग्राम खोतावाली से पदयात्रा शुरू कर राहुल ग्राम सुरावाली और अमरसिंहवाला पहुंचेगी जहां वे ग्रामवासियों एवं प्रदेशभर से आये हुए प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयपुर रवाना हो जायेंगे. पायलट ने बताया कि राहुल गांधी अगले दिन 17 जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों एवं आगामी निकाय चुनाव से संबंधित शहरों के नगर कांग्रेस अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

इसके बाद तीसरे पहर बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन पहुंचेंगे, जहां भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत करेंगे. गौरतलब है कि इसी साल के शुरुआत में राहुल ने राजनीति से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ली थी. छुट्टी से लौटने के बाद राहुल राजनीति में सक्रिय हो गये हैं. राहुल लगातार ना केवल केंद्र सरकार पर हमले कर रहे हैं, बल्कि अपनी पार्टी की छवि सुधारने के लिए जनसंपर्क भी कर रहे हैं. आज का दौरा भी जनसंपर्क अभियान का ही एक हिस्‍सा है.

Next Article

Exit mobile version