राहुल गांधी का राजस्थान दौरा आज से, करेंगे 9 किमी की पदयात्रा

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान दौरे पर हैं. यहां वे श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में पदयात्रा करेंगे जिसमें उनके साथ राज्य के कई नेता और कार्यकर्ता नजर आयेंगे. केंद्र की एनडीए सरकार को घेरने का राहुल गांधी कोई मौका गंवाना नहीं चाहते हैं. किसानों के हित की बात करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 10:06 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान दौरे पर हैं. यहां वे श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में पदयात्रा करेंगे जिसमें उनके साथ राज्य के कई नेता और कार्यकर्ता नजर आयेंगे. केंद्र की एनडीए सरकार को घेरने का राहुल गांधी कोई मौका गंवाना नहीं चाहते हैं. किसानों के हित की बात करने वाले राहुल गांधी इस दौरे में भी राजस्थान के किसानों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से सूरतगढ़ पहुंचेंगे. यहां वे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 11.30 बजे हनुमानगढ़ से 9 किमी की पदयात्रा की शुरुआत करेंगे.

राहुल यहां 3 गांवों को किसानों से मुलाकात करके उनका दर्द साझा करेंगे. सबसे पहले राहुल खोंथावाली गांव पहुंचेंगे जिसेक बाद वो सुरवाली और फिर अरसिंगवाला गांव जाएंगे. अबतक के कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी शाम करीब 7 बजे ट्रेन से जयपुर के लिये रवाना होंगे. 17 जुलाई को राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सिविल सोसाईटी के लोगों से मुलाकात करेंगे.

राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से पुरजोर तैयारी की गई है. आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने पंजाब के किसानों से मुलाकात की थी और उनकी समस्या सदन में उठाया था. पंजाब के बाद उन्होंने महाराष्‍ट्र के किसानों से भी मुलाकात की थी.

Next Article

Exit mobile version