आसाराम मामला : यौन उत्पीड़न जांच में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को मिला धमकी भरा पत्र
अहमदाबाद : आसाराम पर एक बार फिर धमकी देने का आरोप लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले की जांच कर रहीं दो महिला पुलिस अधिकारियों को धमकी भरा पत्र मिला है जिसकी जांच शहर की अपराध शाखा ने शुरू कर दी है. यह खत अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया […]
अहमदाबाद : आसाराम पर एक बार फिर धमकी देने का आरोप लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले की जांच कर रहीं दो महिला पुलिस अधिकारियों को धमकी भरा पत्र मिला है जिसकी जांच शहर की अपराध शाखा ने शुरू कर दी है. यह खत अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया है.
अहमदाबाद अपराध शाखा ने आज रात एक विज्ञप्ति में बताया कि महिला पुलिस थाने को दो दिन पहले एक पत्र मिला है जिसमें भेजने वाले ने महिला पुलिस इन्स्पेक्टर दिव्या राविया और महिला पुलिस थाने की एसीपी कानन देसाई को धमकी दी है.
विज्ञप्ति के अनुसार, पत्र भेजने वाले ने उसके उपरी हिस्से में ‘संत आसाराम आश्रम’ लिखा है और दोनों महिला पुलिस अधिकारियों को गंभीर परिणाम की धमकी दी है. आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीडन के मामले में राविया जांच अधिकारी है. पिछले साल जब आसाराम के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था तब देसाई राविया की अधिकारी थीं.