Loading election data...

अब दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को सस्ता खाना उपलब्ध करायेगी

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार अब मजदूरों को सस्ता खाना मुहैया कराने की दिशा में नयी योजना शुरू करने का मन बना रही है. इसके लिए पुरानी जनआहार योजना को बंद कर दिया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा, हम लोगों को सस्ता खाना उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 4:53 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार अब मजदूरों को सस्ता खाना मुहैया कराने की दिशा में नयी योजना शुरू करने का मन बना रही है. इसके लिए पुरानी जनआहार योजना को बंद कर दिया जायेगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा, हम लोगों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं और सरकार जल्द ही इस दिशा में योजना शुरू कर रही है. खेतान ने कहा तमिलानाडु में पहले ही ऐसी योजना चल रही है और हमारी कोशिश है कि उसी तर्ज पर हम दिल्ली में भी लोगों को सस्ता खाना उपलब्ध कराये. थाली की कीमत 5 और 10 रूपये होगी. शुरूआत में इसे कुछ जगहों पर खोला जाना है.

सरकार इन जगहों पर इसकी लोकप्रियता और कमियों का आकलन करेगी इसके बाद इसे पूरी दिल्ली में खोले जाने की सभावना है. जिन जगहों पर सरकार इसे पहले खोलने का मन बना रही है उनमें रेलवे स्टेशन, सरकारी स्कूल, अस्पताल जैसी सार्वजनिक जगहें है जहां लोगों का अच्छा फीडबैक सरकार को मिलने की संभावना है.

अनुमानों के अनुसार एक कैंटिन बनाने का खर्च 10 से 15 लाख रूपये होगा. इस कैटिन से मजदूर और सामान्य वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा. उन्हें कम कीमत पर अच्छा खाना मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version