मोदी की पीएम उम्मीदवारी से कांग्रेस परेशान नहीं
वडोदरा : कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के राजनैतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस पार्टी परेशान नहीं है. पटेल ने कल रात भरुच में संवाददाताओं को बताया, मोदी के नामांकन से […]
वडोदरा : कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के राजनैतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस पार्टी परेशान नहीं है.
पटेल ने कल रात भरुच में संवाददाताओं को बताया, मोदी के नामांकन से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें इसकी कोई चिंता नहीं है. पद के लिए अपने उम्मीदवार का नामंाकन करना एक राजनैतिक पार्टी का विशेषाधिकार होता है.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हालिया गुजरात दौरे के संदर्भ में पटेल ने कहा कि उसके (दौरे के) बाद से पार्टी की राज्य इकाई और ज्यादा ऊर्जावान हो गयी है.
पटेल ने कहा, गांधी की यात्रा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया है. उन्होंने उन्हें एकजुट रहने और पार्टी अनुशासन का पालन करने के लिए कहा. उन्होंने यह विश्वास जताया कि कांग्रेस दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.