सीमांध्र कांग्रेस नेता राजगोपाल दिल्ली उच्च न्यायालय गये
नयी दिल्ली : सीमांध्र कांग्रेस के नेता और सांसद एल राजगोपाल ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय से अपील की है कि वह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उनका इस्तीफा मंजूर करने का निर्देश दे. राजगोपाल ने दो महीने पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. राजगोपाल ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश […]
नयी दिल्ली : सीमांध्र कांग्रेस के नेता और सांसद एल राजगोपाल ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय से अपील की है कि वह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उनका इस्तीफा मंजूर करने का निर्देश दे.
राजगोपाल ने दो महीने पहले लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. राजगोपाल ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश को विभाजित करके पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने के केंद्र के निर्णय के विरोध में दो अगस्त को लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
उन्होंने कहा, ‘‘ 65 दिन बीत जाने के बाद भी और बार बार अनुरोध करने के बावजूद अध्यक्ष ने मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. मैं अपनी इच्छा के खिलाफ लोकसभा सदस्य के तौर पर काम करने के लिए बाध्य हूं.’’ उन्होंने उच्चतम न्यायालय से अपील की कि वह अध्यक्ष को उनके इस्तीफे पर कार्रवाई करने का निर्देश दे.