पल्लम राजू ने मंत्रिमंडल की बैठक में नहीं लिया भाग

नयी दिल्ली : तेलंगाना के मुद्दे पर अपने इस्तीफे की पेशकश करने वाले मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग नहीं लिया.राजू ने सीमांध्र क्षेत्र के तीन अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी और उनसे अपने इस्तीफे स्वीकार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 5:02 PM

नयी दिल्ली : तेलंगाना के मुद्दे पर अपने इस्तीफे की पेशकश करने वाले मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग नहीं लिया.राजू ने सीमांध्र क्षेत्र के तीन अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी और उनसे अपने इस्तीफे स्वीकार करने का अनुरोध किया था लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला.

राजू ने पिछले हफ्ते इस्तीफे की पेशकश की थी और तब से वह दफ्तर नहीं गये हैं. उन्होंने कल स्वायत्त कॉलेजों के प्राचार्य से मुलाकात समेत अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों में भी भाग नहीं लिया. राजू के सहयोगियों के मुताबिक अभी तय नहीं है कि वह कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल होंगे या नहीं जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तमिल विद्वानों को सम्मानित करेंगे.

केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड :सीएबीई: की 10 अक्तूबर को यहां होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में भी राजू की उपस्थिति पर अनिश्चितता बनी हुई है. सूत्रों ने कहा कि राजू की गैर-मौजूदगी से बैठक में किसी ठोस प्रस्ताव पर पहुंचने में अड़चन आ सकती है. हालांकि मंत्रालय के अधिकारियों ने दो राज्यमंत्रियों- जितिन प्रसाद तथा शशि थरुर में से किसी एक द्वारा बैठक की अध्यक्षता किये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version