निशंक ने गृह मंत्री से पूछा सवाल,समय से पूर्व क्यों बंद किया सैन्य आपरेशन
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से पूछा कि केदारनाथ में सैन्य आपरेशन को इतनी जल्दी बंद कराने की क्या जरूरत थी और अगर इसे बंद न किया जाता तो सैकड़ों लोगों की जान बच सकती थी. यहां जारी एक बयान में वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, […]
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से पूछा कि केदारनाथ में सैन्य आपरेशन को इतनी जल्दी बंद कराने की क्या जरूरत थी और अगर इसे बंद न किया जाता तो सैकड़ों लोगों की जान बच सकती थी.
यहां जारी एक बयान में वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, आखिर केदारनाथ में सैन्य आपरेशन को इतनी जल्दी बंद कराने की क्या जरूरत थी क्योंकि वहां लोग फंसे हुए थे और आपरेशन जल्दी बंद न किया जाता तो सैकड़ों लोगों की जान को बचाया जा सकता था.उन्होंने कहा कि केदारनाथ में अब भी लाशें मिल रही हैं और सरकार ने जल्दबाजी में पूजा और यात्रा शुरु करवा कर यह दिखाने की कोशिश की कि सब कुछ सामान्य है.
निशंक ने गृह मंत्री से पूछा कि हजारों लोगों के जीवन से खिलवाड़ का दोषी कौन है. उन्होंने कहा, लोगों का जीवन बचाने में लगी नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) तथा सेना को समय से पहले ही वापस भेज दिया गया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. उन्होंने गृह मंत्री से यह भी जवाब देने को कहा कि क्या आपदा राहत के दौरान उन्हें राज्य में चलाये जा रहे कायोंर् की निगरानी के लिए नियुक्त केंद्रीय प्रतिनिधियों ने कोई रिपोर्ट सौंपी और अगर कोई रिपोर्ट सौंपी गयी तो उन्होंने उस पर क्या संज्ञान लिया.