आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांगा स्पष्टीकरण
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नाम और चिह्न वाली टोपियां, टी शर्ट, छोटे स्टीकर और बैज का इस्तेमाल करने के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर हिरासत में लिए जाने के बाद आज चुनाव आयोग से प्रचार के वैध तरीकों पर एक स्पष्टीकरण मांगा. मुख्य चुनाव आयुक्त […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नाम और चिह्न वाली टोपियां, टी शर्ट, छोटे स्टीकर और बैज का इस्तेमाल करने के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर हिरासत में लिए जाने के बाद आज चुनाव आयोग से प्रचार के वैध तरीकों पर एक स्पष्टीकरण मांगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे एक पत्र में पार्टी ने सात मुद्दों पर बिंदुवार स्पष्टीकरण मांगा है. ये मुद्दे चार दिसंबर के विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता के लागू होने के बाद चुनाव प्रचार से सबद्ध हैं. पत्र में इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है कि पार्टी के नाम और चिह्न वाले टीशर्ट पहनने तथा समूह में लोगों के दरवाजे पर जाकर प्रचार करने से क्या चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.
‘आप’ ने आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रुप से परेशान किया जा रहा है. गौरतलब है कि बीते रविवार को पुलिस ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आप कार्यकर्ताओं को छह से सात घंटे तक कथित तौर पर हिरासत में रखा था.