गोवा : इनदिनों गोवा के बीच पर जाने से लोग कतरा रहे हैं. इसका कारण वहां मगरमच्छ का देखा जाना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शख्स ने गोवा के मोरजिम बीच पर एक मगरमच्छ देखा जो काफी लंबा था. उसने इस मगरमच्छ का फोटो अपने कैमरे में कैद किया और बाद में लोगों को इसकी जानकारी दी.
वन विभाग ने कहा कि यह मगरमच्छ चपरा नदी से आ सकता है. प्रशासन की ओर से इस घटना के बाद सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. गोवा में आये पर्यटकों के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद लोग बीच पर जाने से बच रहे हैं.
वहां मौजूद शख्स ने अपने कैमरे में मगरमच्छ की तस्वीरें कैद की. इस तस्वीर में मगरमच्छ बीच पर आराम करता हुआ दिख रहा है जिसके पीछे कई कुत्ते दिख रहे हैं.