Loading election data...

सीबीआई ने व्यापमं पर तीन और एफआईआर दर्ज किये

नयी दिल्ली : सीबीआई ने व्यापमं घोटाला में तीन और एफआईआर दर्ज किया है. इससे पहले सीबीआई ने पांच एफआई दर्ज की थी. इस मामले में सीबीआई अबतक कई एफआईआर दर्ज कर चुकी है और इस घोटाले की जांच सीबीआई अलग स्तर पर कर रही है. इस घोटाले में कई बड़े लोगों के नाम शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 2:19 PM

नयी दिल्ली : सीबीआई ने व्यापमं घोटाला में तीन और एफआईआर दर्ज किया है. इससे पहले सीबीआई ने पांच एफआई दर्ज की थी. इस मामले में सीबीआई अबतक कई एफआईआर दर्ज कर चुकी है और इस घोटाले की जांच सीबीआई अलग स्तर पर कर रही है. इस घोटाले में कई बड़े लोगों के नाम शामिल है. इस मामले पर एक के बाद एक हो रही संदिग्ध मौत के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी. मध्यप्रदेश कांग्रेस भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाता रहा. कल कांग्रेस ने मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया था. दिग्विजय सिंह इसकी अगुवाई कर रहे थे. कांग्रेस ने लगातार शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रहा है.

व्यापमं घोटाले पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं अक्षय सिंह की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने उसकी बहन को सरकारी नौकरी दे दी. मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने इस पर कोई तत्परता नहीं दिखायी हालांकि संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि व्यापमं स्कैम जो है उसमे 40 लोग तो मारे ही गए है लेकिन उससे भी ज्यादा जो है वो है वो शिक्षा जिसकी आज ये मोदी जी बात करते है सबको देने की वो शिक्षा आज बेची जा रही है इनके मध्य प्रदेश में. आज राहुल गांधी ने राजस्थान के जयपुर में भी व्यापमं घोटाले का जिक्र किया उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापमं की सरकार है. हालांकि अब पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version