राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा, जिसकी सोच 5.6 इंच की हो वह उससे ज्यादा नहीं देख सकता

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 56 इंच के सीने को छह महीने में 5.6 इंच का कर देंगे. इस तीखे बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता संबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 3:00 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 56 इंच के सीने को छह महीने में 5.6 इंच का कर देंगे. इस तीखे बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, जिनकी सोच 5.6 इंच की, हो वह उससे ज्यादा सोच भी नहीं सकते. इस दायरे से ज्यादा वह देख नहीं सकते.

इस बयान पर नलिन कोहली ने भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा, जिनका सीना 56 इंच का होता है उसका दिल भी बड़ा होता है जिसमें यह चिंता लगातार बनी रहती है कि कैसे भारत को सुपरपावर बनाया जाये. राहुल गांधी ने जयपुर में भाजपा शासित राज्य और प्रधानमंत्री पर जोरदार निशाना साधा उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि राजस्थान में ललित मोदी की सरकार है. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण बिल पर भी राहुल गांधी ने कहा, हम एक इंच जमीन नहीं देंगे. राहुल गांधी का यह हमला अबतक का सबसे बड़ा और तीखा हमला माना जा रहा है. अपने बयान में भी राहुल ने हल्के -फुलकेपलों का जिक्र किया और विरोधियों पर जोरदार निशाना साधा. यहां उन्होंने कांग्रेस को मजदूरों की पार्टी बताया और कहा मेरी आवाज आम जनता की आवाज है.

Next Article

Exit mobile version