20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई नासिक कुंभ पर नहीं होगी वीवीआई आवाजाही

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर गौर करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नासिक कुंभ मेले में शाही स्नान के दिनों में वीआईपी आवाजाही पर वस्तुत: रोक लगा दी है. शाही स्नान के दिन हजारों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए एकत्र होंगे.इसी हफ्ते आंध्र प्रदेश के गोदावरी पुष्करम के पहले दिन भगदड में 27 […]

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर गौर करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नासिक कुंभ मेले में शाही स्नान के दिनों में वीआईपी आवाजाही पर वस्तुत: रोक लगा दी है. शाही स्नान के दिन हजारों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए एकत्र होंगे.इसी हफ्ते आंध्र प्रदेश के गोदावरी पुष्करम के पहले दिन भगदड में 27 लोगों की मौत के मद्देनजर सरकार का यह फैसला काफी महत्व रखता है.

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने आज विधान परिषद में कहा कि कुंभ मेले में शाही स्नान के दिनों में नासिक में कोई ‘वीआईपी या वीवीआईपी’ आवाजाही नहीं होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस दौरान साधुओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
महाजन नासिक के प्रभारी मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री को शाही स्नान समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उस अवधि में इलाके में कोई वीआईपी या वीवीआईपी आवाजाही नहीं हो.
महाजन ने विधान परिषद में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा, ‘‘ इसका मकसद यह है कि श्रद्धालु कानून-व्यवस्था की समस्या के डर के बिना समारोह में भाग ले सकें क्योंकि इन दिनों नासिक में करोडों लोगों के आने की उम्मीद है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें