राहुल गांधी अब भी हैं ”डायपर बेबी” : भाजपा

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अभी भी डायपर बेबी हैं.राहुल ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार का रिमोट लंदन में ललित मोदी के पास है. इस पर भाजपा ने जवाब दिया कि कांग्रेस तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:13 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अभी भी डायपर बेबी हैं.राहुल ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार का रिमोट लंदन में ललित मोदी के पास है. इस पर भाजपा ने जवाब दिया कि कांग्रेस तो रिमोट कंट्रोल से ही सरकार चलाती थी और उसी को आदर्श मानती थी, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है.राहुल ने भूमि विधेयक और ललित मोदी विवाद सहित कई मुद्दों पर केंद्र और राजस्थान सरकारों को निशाना बनाया तो भाजपा सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी तुरंत ही प्रेस ब्रीफिंग कर राहुल पर पलटवार किया.

सिद्धार्थ ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के शासन में हुए कई कथित घोटालों तथा राहुल के जीजा राबर्ट वाड्रा के विवादास्पद भूमि सौदों को राहुल पर निशाने का हथियार बनाते हुए कहा कि राहुल ने जो डायपर पहन रखा है, उन्हें उससे बाहर निकलना होगा. राहुल की टिप्पणियां और व्यवहार हमें याद दिलाता है कि वह अभी भी डायपर पहनने वाले बेबी हैं.
ललित मोदी के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए उन्होंने राहुल की मां की बहन के जरिए 500-600 करोड रुपये के संभावित सौदे को लेकर कहा कि राहुल को इस बारे में बोलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version