कल मनाया जाएगा ईद, राष्ट्रपति ने दी मुबारकवाद
नयी दिल्ली : राजधानी के जामा मसजिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने ऐलान किया कि कल ईद मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज चांद का दीदार हो गया. दिल्ली के अलावा असम के गुवाहाटी में भी चांद दिखा है. गुवाहाटी के हिलाल कमेटी ने एलान किया है कि कल असम में ईद मनाया जाएगा. […]
नयी दिल्ली : राजधानी के जामा मसजिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने ऐलान किया कि कल ईद मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज चांद का दीदार हो गया. दिल्ली के अलावा असम के गुवाहाटी में भी चांद दिखा है. गुवाहाटी के हिलाल कमेटी ने एलान किया है कि कल असम में ईद मनाया जाएगा.
पटना में भी चांद का दीदार हुआ है. कल सुबह 8 बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. इस बीच ईद की घोषणा के साथ ही रोजेदारो में खुशी की लहर दौड़ गयी. लोगों ने एक दूसरे को ईद को मुबारक वाद दिया.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों को ईद की बधाईंयां दी हैं.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज देशवासियों को ईद-उल फितर की मुबारकबाद दी और लोगों से कहा कि वे अपने मतभेद भुला दें. राष्ट्रपति ने कहा, ईद-उल फितर के इस खुशी के मौके पर मैं सभी नागरिकों, खासकर मुस्लिम भाइयों-बहनों, को मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं.
उन्होंने कहा, यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे. इस दिन हम अपने मतभेद भुलाएं. सद्भाव, एकजुटता और भाईचारे में ईद-उल फितर हर आस्था के लोगों को एकजुट करे और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कृति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे.