भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ जारी : तरुण गोगोई

गुवाहाटी: सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की बताते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज आरोप लगाया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ जारी है और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) इसे रोक नहीं पा रहा. गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यहां, घुसपैठ जारी है. लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है? सीमा सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:51 PM

गुवाहाटी: सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की बताते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज आरोप लगाया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ जारी है और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) इसे रोक नहीं पा रहा.

गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यहां, घुसपैठ जारी है. लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है? सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की है. उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह रहा कि मैं बिल्कुल जिम्मेदार नहीं हूं. मैं असम में लोगों की पहचान के लिए जिम्मेदार हूं. लेकिन प्राथमिक जिम्मेदारी बीएसएफ की है जो केंद्र के अधीन है.
राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) की जारी कवायद पर उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 1971 के बाद असम आने वाले वास्तविक भारतीय नागरिकों के नाम शामिल करने के नियमों में ढील मांगने वाले राज्य सरकार के अतिरिक्त हलफनामे को खारिज कर दिया है.
फिलहाल एनआरसी में 25 मार्च 1971 को या इससे पहले असम आने वाले सभी भारतीयों के नाम शामिल किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version