19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद के दिन पाक की नापाक हरकत : LOC पर की फायरिंग, पांच घायल

जम्मू :ईद के दिन भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. सीमा पार से हुई गोलाबारी में तीन महिलाओं सहित पांच नागरिक घायल हो गए हैं.गौरतलब है कि आज पाकिस्तान ने भारत की तरह से भेंट की गयी मिठाई को भी लेने से इनकार कर दिया. परंपरा […]

जम्मू :ईद के दिन भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. सीमा पार से हुई गोलाबारी में तीन महिलाओं सहित पांच नागरिक घायल हो गए हैं.गौरतलब है कि आज पाकिस्तान ने भारत की तरह से भेंट की गयी मिठाई को भी लेने से इनकार कर दिया. परंपरा के अनुसार बीएसएफ की ओर से ईद के मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों को बाघा बॉर्डर पर मिठाई दी जाती है. पाकिस्तान भी दीपावली के मौके पर बीएसएफ को मिठाई भेंट करता है.

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने से आज सीमा पर तनाव बढ़ गया. सीमा पार से हुई गोलाबारी में तीन महिलाओं सहित पांच नागरिक घायल हो गए हैं. पिछले चार दिन में इस तरह की यह छठी घटना है.

अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिदेशक एम एफ फारुकी ने संवाददाताओं को बताया कि अटारी वाघा सीमा पर ईद के मौके पर उन्होंने मिठाई दी लेकिन दूसरी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा ‘हम हर बार ईद पर मिठाई देते हैं. आज रेंजरों ने मिठाई नहीं ली. हम सीमा पर हमेशा शांति बनाये रखना चाहते हैं.’

बहरहाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने अपने समकक्षों को मिठाई नहीं दी. बीएसएफ के एक वरिष्ठ कमांडर ने दिल्ली में अपने मुख्यालय में बताया कि नियंत्रण रेखा पर जारी संघर्ष विराम उल्लंघन के विरोध में बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेंजरों को ईद के मौके पर मिठाई नहीं दी.

पिछले कुछ दिनों में इस संघर्षविराम उल्लंघन में कुछ लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हो गये हैं. पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा बार-बार संघर्षविराम उल्लंघन किये जाने के संदर्भ में भारत ने पाकिस्तान को सीमा पार से आतंकवाद और बिना उकसावे के गोलीबारी करने का ‘प्रभावी और करारा’ जवाब देने की चेतावनी दी है.

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात 9 बज कर 25 मिनट पर भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी और यह सिलसिला रात 11 बज कर करीब 45 मिनट तक चला.

प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से हुई अकारण गोलीबारी का हमारी सेना ने करारा जवाब दिया. उन्होंने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक भारतीय पक्ष में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं थी. इस महीनें सीमापार से गोलीबारी की घटनाएं अचानक बढ गयी हैं.

पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से 15 जुलाई को जम्मू जिले में गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गये जिससे एक महिला की मौत हो गयी थी और बीएसएफ के दो जवानों समेत छह लोग घायल हो गये थे. नौ जुलाई को पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर में अग्रणी सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी जिससे बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था.

पांच जुलाई को कश्मीर घाटी के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान मारा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें