मांसाहारी भोजन खाने को लेकर मराठी प्रोड्यूसर पर हमला, की पिटाई

मुम्बई : उत्तर मुम्बई में एक मराठी थियेटर प्रोड्यूसर ने पुलिस के समक्ष यहां की एक हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है कि मांसाहारी खाना बनाने और खाने को लेकर उनके और परिवार के सदस्‍यों पर हमला किया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दो दिन पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 3:17 PM

मुम्बई : उत्तर मुम्बई में एक मराठी थियेटर प्रोड्यूसर ने पुलिस के समक्ष यहां की एक हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है कि मांसाहारी खाना बनाने और खाने को लेकर उनके और परिवार के सदस्‍यों पर हमला किया गया है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दो दिन पहले सामिष (मांसाहारी) भोजन पकाने और खाने को लेकर उसके फ्लैट पर हमला किया और परिवार के सदस्यों की पिटायी की. कांग्रेस के विधायक नितेश राणे ने कहा कि वह दहिसार के निवासी 48 वर्षीय गोविंद चव्हाण का समर्थन करते हैं जिन्होंने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी.

उपनगरीय दहिसार में यह घटना दर्ज करायी गई है. इससे पहले भी मलाड में एक अन्य व्यक्ति को इस आधार पर फ्लैट देने की मनाही कर दी गई कि वह सामिष भोजन लेता है. पुलिस ने कहा कि चव्हाण की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करायी गई है और अन्य पक्षों के बयान भी लिये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version