भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत,10 घायल
पुरी:भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भगदड मचने से दो महिलाओं की मौत हो गयी हैं और 10 लोग घायल हो गये हैं. इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी. गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवान जगन्नाथ की सदी की प्रथम नबकलेबर यात्रा आज यहां पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली.विश्व […]
पुरी:भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भगदड मचने से दो महिलाओं की मौत हो गयी हैं और 10 लोग घायल हो गये हैं. इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी.
गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवान जगन्नाथ की सदी की प्रथम नबकलेबर यात्रा आज यहां पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली.विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा में 12 वीं सदी के श्री जगन्नाथ की मूर्ति की झलक पाने के लिए सभी हलकों के लोग कल से शहर में हैं. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. स्वरुप परिवर्तन के प्रतीक नबकलेबर के चलते 45 दिनों तक भगवान भीतर ही रहे. नबकलेवर 19 साल के अंतराल के बाद हुआ है.
देवी देवताओं का नबा जौबन दर्शन कल हुआ क्योंकि दो जून को स्नान पूर्णिमा पर महा स्नान के बाद वे अंसारा पिंडी में थे.उत्सवों के दौरान 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शरीक होने की उम्मीद है, वहीं पुलिस ने हवाई और तटीय निगरानी की व्यवस्था करने के अलावा करीब 10,000 पुलिसकर्मियों को तैनात कर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है.