दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, पांच की मौत

नयी दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में शनिवार रात चार मंजिला एक इमारत के ढह जाने से चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि भवन के मलबे में करीब पांच-छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:52 AM

नयी दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में शनिवार रात चार मंजिला एक इमारत के ढह जाने से चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि भवन के मलबे में करीब पांच-छह लोगों के दबे होने की आशंका है. स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के लिए एमसीडी को दोषी बताया है.

इससे पहले पश्चिम दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिनकी मौत हो गई. छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं और उन्हें नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया है. पुलिस ने पुष्टि की कि मृतकों में चार महिलाएं हैं और कहा कि भवन की छत के नीचे एक और महिला का शव पडा हुआ है. बचावकर्मी उसका शव बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

मस्जिद ख्याला इलाके के सी ब्लॉक में भवन ढहने के स्थान पर दमकल की आठ गाडियां, राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के दल, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी राहत अभियान चला रहे हैं. अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें रात नौ बजकर सात मिनट पर भवन ढहने की सूचना मिली और और तुरंत ही अग्निशमन की आठ गाडियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. यह चार मंजिला भवन है और कई लोगों के इसके मलबे में दबे होने की आशंका है. पश्चिम दिल्ली के डीसीपी पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन राहत अभियान चला रहा है.

एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद से एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर पहुंची है और हर टीम में करीब 30 व्यक्ति हैं. दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख ए. के. शर्मा ने कहा कि मलबे के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इमारत जिस जगह पर ढही है वहां की सडकें काफी संकरी हैं जिससे जिससे बचावकर्मियों को वहां तक उपकरण ले जाने में परेशानी हो रही है. एक अधिकारी ने बताया कि भवन के पास में एक नई इमारत बनाने के लिए खुदाई चल रही थी जिस कारण यह ढह गया. अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड उमडने के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version