16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनाक्षी हत्याकांड: केजरीवाल ने पुलिस कमिश्‍नर को किया तलब

नयी दिल्ली : आनंद पर्वत मामले पर राजनीति गर्म हो गई है. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्नीस वर्षीय मीनाक्षी के अभिभावकों से शनिवार को मुलाकात की. उन्होंने पीडित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर ने दिल्ली के पुलिस […]

नयी दिल्ली : आनंद पर्वत मामले पर राजनीति गर्म हो गई है. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्नीस वर्षीय मीनाक्षी के अभिभावकों से शनिवार को मुलाकात की. उन्होंने पीडित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर ने दिल्ली के पुलिस कमिश्‍नर को मीनाक्षी हत्याकांड के सिलसिले में तलब किया है.केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अंदर किया जाना चाहिए.

पांच लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में मीनाक्षी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.मृतक लडकी की मां उषा ने कहा कि पांच लाख रुपये का मुआवजा मेरी पुत्री को वापस नहीं ला सकता. मैं न्याय चाहती हूं. उन्हें फांसी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हमसे कहा कि चिंता नहीं करें क्योंकि वह हमारे साथ हैं और हमें न्याय मिलेगा. उन्होंने हमें पांच लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया है.

आरोपियों को ‘‘फांसी’’ हो

मृतक के मां-पिता सहित उसके परिवार ने मांग की कि उन्हें न्याय के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं और उनके लिए न्याय यह होगा कि उन आरोपियों को ‘‘फांसी’’ हो जिन्होंने उनकी पुत्री की हत्या की. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी पुत्री पर ‘‘अपशब्द और अश्लील टिप्पणियां’’ करते थे. मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया था लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहाकि उन्हें हमारी शिकायत पर एक बार कमला मार्केट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद उन्होंने अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया और वे अपशब्द कहते थे.

सीएम ऑफिस ने पुलिस कमिश्‍नर को किया तलब

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर ने दिल्ली के पुलिस कमिश्‍नर को मीनाक्षी हत्याकांड के सिलसिले में तलब किया है. पुलिस कमिश्‍नर को सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया है. दिल्ली के कानून-व्यवस्था को लेकर उन्हें समन भी भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें