उत्तराखंड पर आफत : भारी बारिश के बाद भूकंप, वरुणावत पर्वत की चट्टानों में दरार
देहरादून : दो दिनों से जारी लगातार बारिश ने उत्तराखंड के लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कई स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. सड़क मार्ग में बाधा होने के कारण रस्सी के सहारे लोगों को निकाला जा रहा है. बारिश और जहां-तहां लैंडस्लाइड के कारण लोग सुरक्षित स्थान […]
देहरादून : दो दिनों से जारी लगातार बारिश ने उत्तराखंड के लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कई स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. सड़क मार्ग में बाधा होने के कारण रस्सी के सहारे लोगों को निकाला जा रहा है. बारिश और जहां-तहां लैंडस्लाइड के कारण लोग सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेरहे हैं.
Villagers use rope bridge for daily commutes after vitals roads were damaged due to heavy rains in Mori, Uttarkashi. pic.twitter.com/cR6gnZyMBY
— ANI (@ANI) July 19, 2015
इधर, रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं हैं. उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके आए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पांच बज कर 18 मिनट पर लोगों ने चमोली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
Landslides feared after cracks appeared on Varunavat mountain's slope in Uttarkashi; villagers living under risk. pic.twitter.com/nCmCGtjfgi
— ANI (@ANI) July 19, 2015
वहीं दूसरी ओर खबर है कि उत्तराखंड के वरुणावत पर्वत की चट्टानों में दरार आ गयी है जिसके कारण 10 हजार लोगों की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है. खबर मिलने के बाद प्रशासन इसकी जांच में जुट गया है.