आनंद पर्वत मामला: बस्सी से कल मिलेंगे केजरीवाल

नयी दिल्ली : मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो दिन पहले हुई 19 साल की एक लडकी की नृशंस हत्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शहर में विधि व्यवस्था की हालत पर चर्चा के लिए कल दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी से मिलेंगे. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 12:56 PM

नयी दिल्ली : मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो दिन पहले हुई 19 साल की एक लडकी की नृशंस हत्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शहर में विधि व्यवस्था की हालत पर चर्चा के लिए कल दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी से मिलेंगे.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में विधि व्यवस्था की हालत और मीनाक्षी हत्या मामले समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए उनसे मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया कल मीनाक्षी के घर गए थे जहां लोगों ने उन्हें बताया कि इलाके में पुलिस की कोई गश्त नहीं होती और स्पष्ट रुप से घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे.’’

केजरीवाल ने कल मीनाक्षी के परिवार के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की और विधि व्यवस्था की ‘बिगडती’ हालत के लिए दिल्ली पुलिस को निशाने पर लेते हुए मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया. गत गुरुवार को दो भाइयों ने कथित रुप से छींटाकशी का विरोध करने पर मीनाक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. दोनों आरोपी उसी के इलाके के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version