उत्तरी दिल्ली में इमारत गिरी, दो मरे

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. मरने वाले पिता–पुत्र थे. पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने नक्की( 68 )और उसके बेटे बंटी( 35 )को मलबे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 10:10 AM

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. मरने वाले पितापुत्र थे.

पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने नक्की( 68 )और उसके बेटे बंटी( 35 )को मलबे से बाहर निकाला और नजदीक ही स्थित गंगाराम अस्पताल ले गये ,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

हादसे में घायल एक और व्यक्ति की पहचान सलमान के तौर पर की गयी है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

पुलिस उपायुक्त :उत्तर: सिंधु पिल्लई ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग सात बज कर 45 मिनट पर इस बारे में सूचना मिली. यह इमारत बाड़ा हिन्दू राव इलाके की हाजी महबूब गली में थी. तीन लोगों को मलबे में से बाहर निकाला गया ,जिसमें से दो की मौत हो गयी. कुछ और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन विभाग, दिल्ली पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग का एक दल घटनास्थल पर बचाव के काम में लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version