20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बाबा के शिविर का खर्च भाजपा के खाते में

नयी दिल्ली /छत्तीसगढ़ः चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर गौर करते हुए यह आदेश दिया है कि योग गुरू रामदेव की सभा का खर्च बीजेपी के खाते में जोड़ा जाये. रामदेव ने छत्तीसगढ़ में कई सभाएं की हैं, जिनमें उन्होंने रमन सिंह सरकार और नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी .गौरतलब है कि […]

नयी दिल्ली /छत्तीसगढ़ः चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर गौर करते हुए यह आदेश दिया है कि योग गुरू रामदेव की सभा का खर्च बीजेपी के खाते में जोड़ा जाये. रामदेव ने छत्तीसगढ़ में कई सभाएं की हैं, जिनमें उन्होंने रमन सिंह सरकार और नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी .गौरतलब है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष यह शिकायत की थी कि बाबा रामदेव अपने योग शिविर का इस्तेमाल भाजपा के प्रचार हेतु कर रहे हैं

स्वामी रामदेव से नाराज कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें एयरपोर्ट पर घेर लिया और उन्हें सलवार और चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की. इसके अलावा दिल्ली में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी उनकी शिकायत की है.

कांग्रेस ने बाबा के योग शिविरों को राजनीतिक बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने शिकायत की है कि बाबा रामदेव को राज्य में राज्य अतिथि का दर्जा दिया जा रहा है और वह अपने मंच से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.

प्रदेश में कई स्थानों की सभाओं में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस पर तीखे हमले से कांग्रेसी खासे आक्रोशित हैं. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में मंगलवार को बाबा रामदेव को घेरने और काले झंडे दिखाने की रणनीति बनाई गई. इसके लिए बड़ीसंख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता और शहर कांग्रेस के कई पदाधिकारी देर शाम स्वामी विवेकानंद विमानतल माना पहुंचे.

जैसे ही बाबा रामदेव विमानतल पहुंचे, नाराज कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच बाबा रामदेव एयरपोर्ट के पीछे के दरवाजे से अंदर चले गए. सामने के दरवाजे पर खडे़ कार्यकर्ताओं ने दौड़कर बाबा रामदेव को रोकने की कोशिश की, इस बीच महिला कार्यकर्ताओं ने बाबा पर चूड़ियां भी फेंकीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें