एम्बुलैंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पत्नी की मौत
इरोड : इरोड जिले में एक एम्बुलैंस के ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण अपने बीमार पति को अस्पताल ले जा रही 70 वर्षीय महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है.पुलिस ने आज बताया कि कल रात हुए इस हादसे में कालियाम्मल और एम्बुलैंस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई […]
इरोड : इरोड जिले में एक एम्बुलैंस के ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण अपने बीमार पति को अस्पताल ले जा रही 70 वर्षीय महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है.पुलिस ने आज बताया कि कल रात हुए इस हादसे में कालियाम्मल और एम्बुलैंस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कालियाम्मल का पति सेल्लाप्पन बाल बाल बच गया. हादसे में दंपति के छह अन्य संबंधी घायल हो गए.
सेल्लाप्पन को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण भारी बारिश के बीच एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा है. सड़क पर फिसलन होने के कारण चालक ने वरधानाल्लुर गांव के निकट एम्बुलैंस पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण वाहन गन्ने से लदे ट्रैक्टर से जा टकराया.
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को भवानी में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सेल्लाप्पन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.