नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पश्चिम दिल्ली के पीरागढी राहत शिविर में पहले आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया और कहा कि लोगों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए उनकी सरकार एक साल के भीतर 1,000 ऐसे और क्लीनिक खोलेगी. बजट में इसकी घोषणा की गयी थी.
पीरागढी राहत शिविर में क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, बहुत कम लागत पर इस क्लीनिक की स्थापना हुयी है. इस पर तकरीबन 15-20 लाख रुपये की लागत आयी जबकि इससे पहले स्वास्थ्य केंद्र खोलने की लागत ज्यादा आती थी. इस क्लीनिक में सभी तरह की जांच की सुविधा है जिससे मरीज कोई भी जांच- खून की जांच से लेकर ईसीजी तक करा सकते हैं.
उन्होंने कहा, यह एक प्रारुप क्लीनिक है. एक साल में ऐसे 1000 क्लीनिक और खुलेंगे. चूंकि दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र है तो औसतन हर जगह कम से कम 15 क्लीनिक होंगे और मैंने विधायकों से अपने संबंधित क्षेत्रों में संभावित जगहों की पहचान करने को कहा है. इस क्लीनिक के जरिए कमजोर तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का उदेश्य है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लीनिक में 95 प्रतिशत मरीजों की दिक्कतों का समाधान होगा और एम्स, सफदरजंग तथा जीटीबी समेत अन्य अस्पतालों में भीड़ घटेगी जिससे गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज वहां दिखा पाएंगे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, हर सप्ताह एक महिला और बाल रोग विशेषज्ञ क्लीनिक आएंगे. इसके अलावा नियमित डॉक्टर इन क्लीनिकों में तैनात रहेंगे. एंबुलेंस सेवा का इंतजाम होगा जिससे इन क्लीनिकों से किसी मरीज को अस्पताल भेजा जाए तो उसे यह सुविधा मिले.