तेलंगाना विवाद:विजयनगरम में 2 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील
विशाखापत्तनम : जिले के हिंसा प्रभावित विजयनगरम शहर में जरुरी सामानों की खरीद के लिए लोगों की सुविधा के लिए आज सुबह कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गयी. शहर में हालत तेजी से सामान्य हो रहे हैं. विशाखापत्तनम के उप पुलिस महानिरीक्षक पी उमापति ने आज पीटीआई से कहा कि सुबह 7 बजे […]
विशाखापत्तनम : जिले के हिंसा प्रभावित विजयनगरम शहर में जरुरी सामानों की खरीद के लिए लोगों की सुविधा के लिए आज सुबह कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गयी. शहर में हालत तेजी से सामान्य हो रहे हैं.
विशाखापत्तनम के उप पुलिस महानिरीक्षक पी उमापति ने आज पीटीआई से कहा कि सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गयी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कर्फ्यू में दो घंटे की ढील देने का फैसला किया क्योंकि लोगों का कहना था कि जरुरी सामानों की खरीद के लिए एक घंटे का समय काफी नहीं है. उमापति ने कहा, ‘‘हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है. विजयनगरम में पिछले दो दिनों में हिंसा की नई घटना सामने नहीं आयी है.’’ पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल के सदस्यों समेत अर्धसैनिक बल, हिंसा प्रभावित शहर की गश्ती में लगे हुए हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंसा में कथित रुप से शामिल होने के लिए अब तक 207 लोगों को हिरासत में लिया गया है. कुछ और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है. हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है.