पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, पुंछ में सीमा पार से फायरिंग
जम्मू : पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. खबर आ रही है कि जम्मू के पुंछ सेक्टर में सीमा पार से फिर से गोलीबारी की घटना हो रही है. गौरतलब हो कि पाकिस्तान की ओर से रह-रह कर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान […]
जम्मू : पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. खबर आ रही है कि जम्मू के पुंछ सेक्टर में सीमा पार से फिर से गोलीबारी की घटना हो रही है. गौरतलब हो कि पाकिस्तान की ओर से रह-रह कर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.
कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान ने भारत पर दावा किया था कि उसके सेना ने भारत का ड्रोन मार गिराया है. पाकिस्तान के इस दावे को भारत ने पूरी तरह से खंडन कर दिया और कहा कि जिस ड्रोन को पाकिस्तान मारने का दावा कर रहा है वह भारत का नहीं है. ऐसी भी खबर आयी कि पाकिस्तान ने खुद अपने ही ड्रोन को मारकर भारत पर आरोप लगा रहा है.
इधर एक ओर पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है और दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र के सामने गोहार भी लगा रहा है. पाकिस्तान के इस दोहरे रवैया का भारत ने जोरदार विरोध किया है.