खौफनाक : चॉकलेट देकर बच्चियों को बनाता था अपनी हवस का शिकार, फिर कर देता था हत्या
नयी दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर में सीरियल रेपिस्ट की गिरफ्तारी के बाद लोगों के जेहन में नोएडा के निठारी कांड की याद ताजा हो गयी. शनिवार को दिल्ली के बेगमपुर इलाके में पुलिस ने एक बच्ची की हत्या के आऱोपी को गिरफ्तार किया जिसके बाद इससे पूछताछ की गयी. इस पूछताछ में उसने कई […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर में सीरियल रेपिस्ट की गिरफ्तारी के बाद लोगों के जेहन में नोएडा के निठारी कांड की याद ताजा हो गयी. शनिवार को दिल्ली के बेगमपुर इलाके में पुलिस ने एक बच्ची की हत्या के आऱोपी को गिरफ्तार किया जिसके बाद इससे पूछताछ की गयी. इस पूछताछ में उसने कई ऐसे खुलासे किये जो आपके रौंगटे खड़े कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी कबूल किया कि उसने चार-पांच साल से लेकर दस-पंद्रह की साल की बच्चियों को शिकार बनाया. कई बच्चियों को उसने मार कर उसके साथ गलत काम किया.
एक टीवी चैनल के सामने आरोपी ने 28 बच्चियों की रेप के बाद हत्या की बात कबूली जिनमें कई बच्चियां दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा की हैं. छह वर्ष की एक बच्ची से बलात्कार और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार 24 वर्षीय व्यक्ति के इस कबूलनामे ने लोगों को सकते में ला दिया है.
पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश के बदायूं के रहने वाले रवीन्द्र कुमार ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश की बच्चियों को निशाना बनाता था. कुमार फिलहाल बाहरी दिल्ली के उत्सव विहार के कराला में रहता है. सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने (कुमार) अपराध के बारे में स्वीकार किया और यह भी खुलासा किया कि उसने 2009 से अब तक कम से कम 24 बच्चियों का यौन उत्पीडन और हत्या की है.
उन्होंने कहा कि हमने उसे कई पीडिता के फोटोग्राफ दिखाए. उसने एक फोटोग्राफ की पहचान की जो समयपुर बादली की लडकी थी. उसने 2012 में उस लडकी से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि कुमार बच्चियों को चॉकलेट और धन देकर लुभाता था. पुलिस ने कहा कि वह आरोपी का मनोवैज्ञानिक जांच कराएगी. सिंह ने कहा कि उसकी ब्रेन मैपिंग भी होगी.