पुलिस वालों को ठुल्ला कहकर फंसे केजरीवाल, पुलिसवालों ने दर्ज करायी तीन शिकायतें

नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल एक इंटरव्यू में पुलिस वालों को ठुल्ला कहकर संबोधित किया. इस संबोधन के बाद बवाल मचा हुआ है. इस बयान पर कई पुलिस वालों ने अलग- अलग थानों में आपत्ति दर्ज करायी है. इस मामले में अबतक तीन मामले दर्ज किये जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:22 AM

नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल एक इंटरव्यू में पुलिस वालों को ठुल्ला कहकर संबोधित किया. इस संबोधन के बाद बवाल मचा हुआ है. इस बयान पर कई पुलिस वालों ने अलग- अलग थानों में आपत्ति दर्ज करायी है. इस मामले में अबतक तीन मामले दर्ज किये जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. कांस्टेबल का आरोप है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने पुलिसकर्मियों के बारे में कथित तौर पर एक अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि गोविंदपुरी पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दाखिल की है. रंधावा ने कहा, यह एक असंज्ञेय अपराध है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोविंदपुरी पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल हरविंदर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने इंटरव्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए कथित तौर पर ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे उसे ठेस पहुंची.

अधिकारी ने कहा कि हरविंदर ने टीवी पर इंटरव्यू देखा था. उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत भेज दी गई है. लाजपत नगर पुलिस थाने में भी एक अन्य कांस्टेबल ने ऐसी ही एक शिकायत दर्ज कराई है. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version