पाकिस्तान ने जुलाई में 11 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू : पाकिस्तानी सैन्य बलों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने रविवार रात जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. जुलाई में पाकिस्तान की ओर से 11 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है. सेना के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:54 AM

जम्मू : पाकिस्तानी सैन्य बलों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने रविवार रात जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. जुलाई में पाकिस्तान की ओर से 11 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान सैन्य बलों ने रविवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से हमला किया. उन्होंने कहा कि इसके बाद भारतीय सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की और रात साढे 11 बजे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. इस दौरान भारतीय सीमा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने 15 जुलाई के बाद से सातवीं बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. अभी तक सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया है और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान सैन्य बलों ने गत शनिवार को भी राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के दो गांवों में कई भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया था जिसमें पांच नागरिक घायल हो गए थे.

वहीं दूसरी ओर ईद के दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करने का आरोप पाकिस्तान ने भारत पर लगाया था. इतना ही नहीं पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने भारतीय ड्रोन को मार गिराया है लेकिन बाद में लगभग इस बात पर मुहर ही लग गयी कि पाकिस्तान ने अपना ही ड्रोन मार गिराया है क्योंकि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी पुलिस को ऐसे ड्रोन उपलब्ध कराये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version