24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं, ललित मोदी मुद्दों को संसद में उठाएगा विपक्ष : जदयू

मुजफ्फरनगर (उ.प्र): जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने कहा है कि जब तक भाजपा सरकार ललित मोदी विवाद और व्यापमं घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तब तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी. यहां पर कल एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने […]

मुजफ्फरनगर (उ.प्र): जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने कहा है कि जब तक भाजपा सरकार ललित मोदी विवाद और व्यापमं घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तब तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी.

यहां पर कल एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद करने वाली केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापमं घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ अगर भाजपा सरकार कार्रवाई करने में असफल रहती है तो संसद नहीं चलने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन काल के दौरान घाटोलों में कथित रुप से उनकी संलिप्तता के कारण मंत्रियों को जेल जाना पडा था जबकि भाजपा सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है. बिहार विधान परिषद् चुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन को झटका लगने पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले का चुनाव ‘परीक्षण’ नहीं था क्योंकि इसमें सीमित संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें