शिवसेना नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की

मुंबई : शिवसेना नेता और मुंबई की मेयर स्नेहल अंबेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना एडोल्फ हिटलर से कर दी. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री की भरोसे के साथ काम करने की सराहना करती हूं. वह खुद पर बहुत भरोसा करते हैं लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 2:30 PM

मुंबई : शिवसेना नेता और मुंबई की मेयर स्नेहल अंबेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना एडोल्फ हिटलर से कर दी. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री की भरोसे के साथ काम करने की सराहना करती हूं.

वह खुद पर बहुत भरोसा करते हैं लेकिन यह मुझे हिटलर जैसा लगता है. जब शक्ति किसी एक व्यक्ति के हाथ में हो तो ऐसा होता है. उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री के बराबर बताया और कहा कि उनकी गाड़ी में भी लालबत्ती लगनी चाहिए. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि मेयर हमेशा आपातकाल की स्थिति में काम करता है.
प्रधानमंत्री पर मेयर का हमला इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि वह शिवसेना नेता भी है. एक नेता का प्रधानमंत्री की तुलना हिटलर से करना शिवसेना को कितना रास आता है यह देखना होगा.
हालांकि इस पूरे विवाद पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने चुप्पी तोड़ दी है उन्होंने कहा भाजपा को आत्ममंथन करने की जरूरत है हम कह रहे थे तो सरकार मान नहीं रही थी लेकिन उन्हें अपने सहयोगी दल के नेता की बात सुननी चाहिए. भाजपा ने मार्ग दर्शक मंडल में बहुत लोगों को शामिल किया है जिसकी एक बार भी बैठक नहीं हुई. शिवसेना नेता की यह टिप्पणी कहीं ना कहीं सरकार के काम काज के नजरिये पर इशारा करती है

Next Article

Exit mobile version