व्यापमं घोटाला : व्हिसल ब्लोअर चिकित्सक का हुआ ट्रांसफर
इंदौर : मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता और सरकारी चिकित्सक अधिकारी डॉ. आनंद राय ने इंदौर के एक प्रशक्षिण संस्थान से उनका तबादला धार में किए जाने के संबंध में आज आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने उन्हें प्रताडित करने के लिये यह आदेश जारी किया है. डॉ. आनंद राय […]
इंदौर : मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता और सरकारी चिकित्सक अधिकारी डॉ. आनंद राय ने इंदौर के एक प्रशक्षिण संस्थान से उनका तबादला धार में किए जाने के संबंध में आज आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने उन्हें प्रताडित करने के लिये यह आदेश जारी किया है.
डॉ. आनंद राय ने आज कहा, व्यापमं घोटाले में मेरे खुलासों से परेशान प्रदेश सरकार ने इंदौर के क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण प्रशक्षिण केंद्र से मुझे कार्यमुक्त कर दिया है और धार के जिला अस्पताल भेज दिया है. मुझे इस बारे में आज ही आदेश प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग में आमतौर पर मई और जून के बीच तबादले किये जाते हैं. लेकिन मेरा तबादला जुलाई में किया गया. बदले की भावना से प्रेरित इस आदेश को अदालत में चुनौती देने के लिये मैं अपने वकील से सलाह..मशविरा कर रहा हूं.
डॉ. आनंद राय को वर्ष 2011 में धार के जिला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था. लेकिन उनकी पत्नी गौरी की पदस्थापना इंदौर में होने के आधार पर उन्हें इस शहर के क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण प्रशक्षिण केंद्र से संबद्ध कर दिया गया था। हालांकि, कुछ दिन पहले उनकी पत्नी का भी इंदौर से उज्जैन तबादला कर दिया गया.
आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा, स्वास्थ्य विभाग की नीति है कि अगर कोई दम्पति इस महकमे में पदस्थ हैं, तो उन्हें एक ही स्थान पर नियुक्त किया जाता है. लेकिन इस नीति को ताक पर रखते हुए मेरी पत्नी का दूसरे संभाग में तबादला कर दिया गया. अदालत के आदेश पर इंदौर पुलिस ने मुझे तो सुरक्षा दे रखी है लेकिन उज्जैन में मेरी पत्नी को सुरक्षा हासिल नहीं है और उसकी जान को खतरा है.