बंटवारे से पहले सभी राज्यों को विश्वास में लिया जाए
नयी दिल्ली: तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू को अपना समर्थन जताते हुए असम गण परिषद् (अगप) के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महंत ने आज केंद्र से मांग की कि राज्य के बंटवारे से पहले सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में ले. नायडू आंध्रप्रदेश के विभाजन के खिलाफ फिलहाल अनिश्चतकालीन अनशन पर हैं. आंध्रप्रदेश […]
नयी दिल्ली: तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू को अपना समर्थन जताते हुए असम गण परिषद् (अगप) के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महंत ने आज केंद्र से मांग की कि राज्य के बंटवारे से पहले सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में ले. नायडू आंध्रप्रदेश के विभाजन के खिलाफ फिलहाल अनिश्चतकालीन अनशन पर हैं.
आंध्रप्रदेश भवन में नायडू के साथ एकजुटता दिखाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि तेदेपा सहित सभी राजनीतिक दलों से वार्ता कर वह बंटवारे के मुद्दे का समाधान करे.’’ अगप नेता ने राजनीतिक लाभ के लिए निर्णय लेने को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया. असम के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘असम में हम ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हैं जहां हमारे राज्य को बिना किसी कारण के बांट दिया गया. उन्होंने विभाजन के बाद विकास का आश्वासन दिया जो हकीकत में नहीं बदला.’’