सांसद की बहन ने की आत्महत्या
रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता और राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय की बहन ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. जशपुर जिले के तपकरा पुलिस थाना के थानेदार राजेश मराई ने बताया कि जिले के तपकरा गांव में सांसद साय की बहन कौशिल्या बाई पैकरा (45 वर्ष) ने […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता और राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय की बहन ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. जशपुर जिले के तपकरा पुलिस थाना के थानेदार राजेश मराई ने बताया कि जिले के तपकरा गांव में सांसद साय की बहन कौशिल्या बाई पैकरा (45 वर्ष) ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली है.
मराई ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार रात को कौशिल्या बाई ने खुद को आग लगा ली थी तथा आज ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.उन्होंने बताया कि कौशिल्या बाई के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात जब परिवार के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे तब कौशिल्या बाई कमरे के भीतर गई और खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. बाद में उसकी चीख सुनकर घर के अन्य सदस्य कमरे के भीतर पहुंचे और आग बुझाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने कौशिल्या बाई को अस्पताल पहुंचाया. जहां ईलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई.