20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्रमुक सांसद ने जयललिता की सेहत का मुद्दा उठाने वाले की जीभ काटने की धमकी दी

रासिपुरम (तमिलनाडु) : अन्नाद्रमुक के एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत के बारे में सवाल उठाने वालों की जीभ काट लेने की धमकी देकर विवाद खडा कर दिया है. नामक्कल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद पी आर सुदंरम ने कल रात यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह […]

रासिपुरम (तमिलनाडु) : अन्नाद्रमुक के एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत के बारे में सवाल उठाने वालों की जीभ काट लेने की धमकी देकर विवाद खडा कर दिया है. नामक्कल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद पी आर सुदंरम ने कल रात यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

पहले दो बार विधायक भी रह चुके सुंदरम ने जयललिता के चिर-प्रतिद्वंद्वी और द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि को भी आडे हाथ लिया जिन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री की सेहत का विषय उठाकर उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. सुंदरम ने भीड की तालियों की गडगडाहट के बीच कहा, अम्मा की सेहत के बारे में कोई भी बात करेगा तो उसकी जीभ काट दी जाएगी. उन्होंने करणानिधि पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह 93 वर्ष के हैं और 100 साल तक जिंदा रहना चाहते हैं.

द्रमुक अध्यक्ष ने इस महीने की शुरुआत में एक जनसभा में कहा था, तमिलनाडु मुख्यमंत्री विहीन है. वह अपना काम नहीं कर पा रहीं क्योंकि वह स्वस्थ नहीं हैं और इसलिए उन्हें आराम करना चाहिए. दरअसल करुणानिधि की बात का संदर्भ यहां एक जुलाई को अन्नाद्रमुक द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में जयललिता के भाग नहीं लेने से जुडा है.
जयललिता ने इफ्तार पार्टी के लिए अपने संबोधन में लिखा था, मैं अचानक बीमार होने की वजह से इफ्तार पार्टी में आने में असमर्थ हूं जबकि मैं इसमें हर बार की तरह भाग लेना चाहती थी. तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईवीकेएस इलनगोवन ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि वह जयललिता की सेहत को लेकर चिंतित हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री 16 जुलाई को सचिवालय में कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने आईं थीं. जयललिता ने आज अपने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की और संसद के मानसून सत्र से पहले अपने पार्टी सांसदों को भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें