14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून सत्र : सुषमा ने कहा-मैं आज ही बहस को तैयार, हंगामे के कारण राज्यसभा स्थगित

2: 22 PM :ललित मोदी मामले पर राज्यसभा में लगातार हंगामा जारी है जिसके कारण सदन की कार्यवाही आज चौथी बार 3 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष इस मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा है. समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि पहले […]

2: 22 PM :ललित मोदी मामले पर राज्यसभा में लगातार हंगामा जारी है जिसके कारण सदन की कार्यवाही आज चौथी बार 3 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष इस मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा है. समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि पहले सुषमा स्वराज इस्तीफा दें फिर संसद चलने दिया जायेगा. वहीं सीपीएम सांसद सीता राम येचुरी ने भी सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की है.

2 : 08 PM :
ललित मोदी मामले पर राज्यसभा में हंगामे के बीच सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा है कि मैं आज ही बहस के लिए तैयार हूं.

2: 04 PM :तीन बार स्थगन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. ललित मोदी मामले पर विपक्ष का हंगामा जारी है.

12 : 44
PM: सदन के नेता अरुण जेटली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यसभा में हमने चर्चा का समर्थन किया. सरकार संसद का समय बचाना चाहती है लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं चाहता है. सरकार सदन में हर तरह के चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष चाहे तो चर्चा के पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सदन में बयान दे सकतीं हैं फिर उसपर चर्चा हो. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि विपक्ष चर्चा की मांग करता है लेकिन चर्चा के लिए तैयार नहीं होता. विपक्ष सदन को नहीं चलने देना चाहता है.

12 : 33PM:राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच लगातार तीसरी बार स्थगित करनी पड़ी. 12 : 30 बजे जब सदन की कार्यवाही दो बार स्थगन के बाद शुरू हुयी तो विपक्ष ने ललित मोदी मामले को लेकर एक बार फिर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी.

12 : 18
PM:कल सदन के बाहर कांग्रेस ललित मोदी मामले और व्यापमं मामले को लेकर प्रदर्शन करेगी जिसका नेतृत्व कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी करेंगे.

12 :01
PM:टीवी रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करके उनके स्वास्थय के बारे में पूछा लेकिन सोनिया गांधी ने उनको भाव नहीं दिया.वही ललित मोदी के मुद्दे पर राज्यसभा में एक बार फिर हंगामा होते देख स्पीकर ने कार्यवाही 12 : 30 बजे तक स्थगित कर दी.

11: 52 AM :
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू की बैठक जारी है.

11: 43 AM:
कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के साथ जारी है.

11: 38 AM :भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. ललित मोदी मामले पर भी फौरन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जवाब देने को तैयार हैं.उन्होंने कहा कि यदि केवल राज्य पर ही चर्चा होनी है तो केवल राजस्थान पर ही क्यों ? गोवा घूस कांड और केरल सीएम मामले पर भी चर्चा होनी चाहिए.

11: 26 AM :
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा सांसदअरुण जेटली ने स्पीकर से कहा कि कांग्रेस ललित मोदी मामले पर चर्चा की मांग कर रही है जिसे स्वीकार किया जाना चाहिए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खुद इसपर जवाब देंगी. सरकार नियम 267 पर चर्चा कराने के लिए तैयारी दिखी लेकिन विपक्ष वोटिंग के नियम पर चर्चा की मांग करने लगा. हंगामा होते देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

11:21 AM:
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि ललित मोदी के खिलाफ कई केस हैं. ललित मोदी इडी की जांच में शामिल नहीं हुए. उनहोंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मैं सम्मान करता हूं लेकिन एक भगोड़े को उन्होंने मानवता के आधार पर लाभ पहुंचाया जिसकी निंदा की जानी चाहिए. सुषमा स्वराज ने ललित मोदी को ट्रेवल डक्यूमेंट दिलवाये जिससे वे दुनिया का भ्रमण करके मौज मना रहे हैं.

11: 08 AM :
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि हमलोग सदन को शांति पूर्वक चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस सत्र में हमें उम्मीद है कि रुके हुए काम किये जायेंगे.

11: 04 AM :
टीवी रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से बात की है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी भूमि बिल का विरोध करेगी.मायावती ने घोटालों से घिरे मंत्रियों के इस्तीफे की मांग भी की. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर ममाला है. राजस्थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज को इस्तीफा देना चाहिए.

10 : 59 AM :
सदन के शुरू होने के पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संसदीय कार्य मंत्री वैंकया नायडू ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

10 : 46 AM :
बीजेपी के बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं.


10 : 35 AM : संसद में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच आज घमसान होने के आसार नजर आ रहे हैं. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से रु-ब-रु होते हुए कहा कि आज से मॉनसून सत्र का आरंभ हो रहा है. यह 13 अगस्त तक चलेगा.

उन्होंने कहा कि कल अच्छे माहौल में सर्वदलीय बैठक हुई. सभी से आग्रह है कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सब मिलकर काम करें. इस बार अच्छे निर्णय लिये जायेंगे. अबतक सबका जो सहयोग मिला उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. उम्मीद है कि सब मिलकर सत्र को आगे बढ़ायेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैसे मामले जो पिछले सत्र में लटक गये थे उम्मीद है इस बार निपटा लिये जायेंगे.

आपको को बता दें किआज से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के पहले कल सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी जिसमें सरकार को भूमि बिल पर सपा और बसपा की ओर से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. वहीं एनडीए के घटक दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता प्रकट की.

खबर है कि आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ,वित्त मंत्री अरुण जेटली और वैंकया नायडू 11:30 बजे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलेंगे. भाजपा सांसद मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि सदन में हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेस ने सदन को नहीं चलने देने का मन बना लिया है. सीपीआइ सांसद डी राजा ने कहा कि आज हम सदन में नोटिस देकर घोटालों पर चर्चा की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें