विदेश मंत्रालय ने देवयानी खोबरागड़े पर लगाये कानून के उल्लंघन के गंभीर आरोप
नयी दिल्ली : आईएफएस अधिकारी देवयानी खोबरागड़े पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. इस बार विदेश मंत्रालय ने देवयानी पर कानून उल्लंघन का आरोप लगाया है. सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, देवयानी ने कानून का उल्लंघन किया है उन पर अपनी दो बेटियों के लिए अमेरिका और भारतीय पासपोर्ट हासिल करने का […]
नयी दिल्ली : आईएफएस अधिकारी देवयानी खोबरागड़े पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. इस बार विदेश मंत्रालय ने देवयानी पर कानून उल्लंघन का आरोप लगाया है. सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, देवयानी ने कानून का उल्लंघन किया है उन पर अपनी दो बेटियों के लिए अमेरिका और भारतीय पासपोर्ट हासिल करने का आरोप लगा है. खास बात यह है कि उन्होंने इस संबंध में उन्होंने विदेश मंत्रालय को सूचित नहीं किया. इन सब के कारण उनकी सत्यता और ईमानदारी पर सवाल खड़े होते हैं.
हालांकि उन्होंने यह तर्क दिया है कि अमेरिका का पासपोर्ट केवल अमेरिका की यात्रा के लिए था लेकिन उनके इस बयान के बाद भी उनका पक्ष साफ नहीं होता क्योंकि यह कृत्य भारतीय पोसपोर्ट कानून का उल्लंघन है. अगर उनकी बेटियों की अमेरिका यात्रा में परेशानी आ रही थी तो उन्हें विदेश मंत्रालय के सामने अपनी परेशानी रखनी चाहिए थी.
विदेश मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर कड़ा रुख अपनाया है. मंत्रालय का पक्ष है कि इस गंभीर कृत्य के उन्हें परिणाम भुगतने होंगे और वह इससे नहीं बच सकती. विदेश मंत्रालय ने उनकी बेटियों को पासपोर्ट वापस ले लिए है. देवयानी ने इस कदम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें बगैर कारण बताओ नोटिस जारी किये ही उनकी बेटियों से पासपोर्ट वापस ले लिया.