टोटल फ्रांड है अरविंद केजरीवाल
नयी दिल्ली: पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने अरविंद कजेरीवाल पर जमकर हमला बोला उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फ्राड करार देते हुए कहा कि मैं दो दिनों के लिए दिल्ली वापस आया हूं. इन दिनों मैं यह जो देख रहा हूं और सुन रहा हूं वो मेरे पुराने बयान को सच साबित करती है. मैंने […]
नयी दिल्ली: पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने अरविंद कजेरीवाल पर जमकर हमला बोला उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फ्राड करार देते हुए कहा कि मैं दो दिनों के लिए दिल्ली वापस आया हूं. इन दिनों मैं यह जो देख रहा हूं और सुन रहा हूं वो मेरे पुराने बयान को सच साबित करती है. मैंने पहले अरविंद केजरीवाल को सपनों का सौदागर कहा था. उक्त बातें काटजू ने अपने फेसबुत अकाउंट पर लिखी उन्होंने आगे लिखा है.
अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने वाले उन्हें मिरिकल मैन और ईमानदारी का मसीहा जैसे उपनाम से उन्हें संबोधित करते थे उन्हें लगता था कि यह भारत में कई समस्याओं का सामाधान उनके आने से होगा. लेकिन वह पूरी तरह से फ्रोड है और नुकसान पहुंचाने वाले हैं.
काटजू ने कहा, इन दिनों मेरी कई लोगों से मुलाकात हो रही है जिनमें से ज्यादातर लोग अरविंद केजरीवाल के पूरजोर समर्थक थे लेकिन अब लोगों का व्यवहार बदल रहा है. उनका कहना है कि प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव के निष्कासन ने यह साबित कर दिया कि वह एक तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे है वह सिर्फ अपनी चलाना चाहते है.
काटजू ने मिलने वाले लोगों का हवाला देते हुए लिखा है कि वो लोग मुझे बता रहे हैं कि दिल्ली की हालत पहले से और खराब हो गयी है.मैं दो दिनों से टीवी पर विज्ञापन देख रहा हूं जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों का जिक्र किया है. जितना पैसा उन्होंने विज्ञापन में खर्च किया है वह जनता के हित के लिए खर्च करते तो अच्छा होता. आप के नेताओं ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी. एस बस्सी से जिस तरह व्यवहार किया वह भी ठीक नहीं है वह जनता को बांटने का काम कर रहे हैं.