टोटल “फ्रांड” हैं अरविंद केजरीवाल : मार्कण्डेय काटजू

नयी दिल्ली : पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फ्राड करार देते हुए कहा कि मैं दो दिनों के लिए दिल्ली वापस आया हूं. इन दिनों मैं यह जो देख रहा हूं और सुन रहा हूं वो मेरे पुराने बयान को सच साबित करती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 2:31 PM

नयी दिल्ली : पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फ्राड करार देते हुए कहा कि मैं दो दिनों के लिए दिल्ली वापस आया हूं. इन दिनों मैं यह जो देख रहा हूं और सुन रहा हूं वो मेरे पुराने बयान को सच साबित करती है. मैंने पहले अरविंद केजरीवाल को सपनों का सौदागर कहा था. उक्त बातें काटजू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखी उन्होंने आगे लिखा है.

अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने वाले उन्हें मिरिकल मैन और ईमानदारी का मसीहा जैसे उपनाम से संबोधित करते थे. उन्हें लगता था कि भारत में कई समस्याओं का सामाधान उनके आने से होगा. लेकिन वह पूरी तरह से फ्रोडहैंऔर नुकसान पहुंचाने वाले हैं.

काटजू ने कहा, इन दिनों मेरी कई लोगों से मुलाकात हो रही है, जिनमें से ज्यादातर लोग अरविंद केजरीवाल केपुरजोरसमर्थक थे, लेकिन अब लोगों का व्यवहार बदल रहा है. उनका कहना है कि प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव के निष्कासन ने यह साबित कर दिया कि वह एक तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहेहैं.वह सिर्फ अपनी चलाना चाहतेहैं.
काटजू ने मिलने वाले लोगों का हवाला देते हुए लिखा है कि वो लोग मुझे बता रहे हैं कि दिल्ली की हालत पहले से और खराब हो गयी है. मैं दो दिनों से टीवी पर विज्ञापन देख रहा हूं जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों का जिक्र किया है. जितना पैसा उन्होंने विज्ञापन में खर्च किया है वह जनता के हित के लिए खर्च करते तो अच्छा होता. आप के नेताओं ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी. एस बस्सी से जिस तरह व्यवहार किया वह भी ठीक नहीं है. वह जनता को बांटने का काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version