27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का जवाबी प्रहार : कांग्रेस शासित राज्यों में घोटालों का लगाया आरोप

नयी दिल्ली : कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह दामाद और क्वात्रोक्की सहित कांग्रेस शासित राज्यों में घोटालों के मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन परिसर […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह दामाद और क्वात्रोक्की सहित कांग्रेस शासित राज्यों में घोटालों के मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.

आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, चिंता करने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सांसदों ने कांग्रेस शासित राज्यों में घोटालों के बारे में चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्षी दल केवल व्यवधान पैदा करना चाहते हैं.
विवादित भूमि सौदों के संबंध में चर्चा में आए सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए नकवी ने कहा, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कंकाल से अधिक मुखर और कुछ भी नहीं है. हम दामाद से लेकर क्वात्रोक्की तक सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार केरल में चारा घोटाले, गोवा के वाटरगेट परियोजना घोटाले, उत्तराखंड के बाढ घोटाले और हिमाचल प्रदेश के स्टील घोटाले पर चर्चा कराने को तैयार है.
भाजपा के सांसदों द्वारा इन घोटालों के बारे में चर्चा कराने के नोटिस का जिक्र करते हुए नकवी ने कहा कि सरकार कांग्रेस के आरोपों के जवाब के साथ तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें