नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक मीनाक्षी हत्याकांड पर चर्चा के लिए बुलायी गयी थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया. 28 जुलाई को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है.
संभावना जतायी जा रही है कि इस मर्डर केस की जांच के लिए कमेटी बन सकती है. इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मीनाक्षी की हत्या बहुत बड़ी घटना है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करती है. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि विधानसभा का सत्र बुलाकर एक आयोग गठित करने पर विचार करेगा जो इस तरह की शिकायतों पर ध्यान देगा और यह फैसला लेगा कि इस पर किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. इस सत्र में महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा की जायेगी.