28 जुलाई को दिल्ली सरकार ने बुलाया विशेष सत्र, मीनाक्षी हत्याकांड पर जांच आयोग के गठन पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक मीनाक्षी हत्याकांड पर चर्चा के लिए बुलायी गयी थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया. 28 जुलाई को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. संभावना जतायी जा रही है कि इस मर्डर केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 5:45 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक मीनाक्षी हत्याकांड पर चर्चा के लिए बुलायी गयी थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया. 28 जुलाई को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है.

संभावना जतायी जा रही है कि इस मर्डर केस की जांच के लिए कमेटी बन सकती है. इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मीनाक्षी की हत्या बहुत बड़ी घटना है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करती है. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि विधानसभा का सत्र बुलाकर एक आयोग गठित करने पर विचार करेगा जो इस तरह की शिकायतों पर ध्यान देगा और यह फैसला लेगा कि इस पर किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. इस सत्र में महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा की जायेगी.

मीनाक्षी हत्याकांड को लेकर आम आदमी पार्टी ने पुलिस थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. इस मामले में चर्चा के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली के कमिश्नर बी. एस बस्सी को भी तलब कर चुके हैं. यह मुलाकात घंटे भर तक चली.
गौरतलब है कि आनंद पर्वत इलाके की 19 वर्षीया मीनाक्षी की कुल लोगों ने हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे मोहल्ले के कुछ लडकों का ही हाथ होने की बात सामने आयी. खबरों के अनुसार कुछ लड़के उसे छेड़ा करते थे और मीनाक्षी इसका विरोध करती थी. लड़कों ने मीनाक्षी के विरोध से तंग आकर उसे चाकु से गोद कर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद कानून व्यवस्थाऔर महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे थे.

Next Article

Exit mobile version