अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी से आहत पुलिस वाले अब एक दूसरे को बुलायेंगे ठुल्ला
नयी दिल्ली: गाजियाबाद एसएसपी ने पुलिस वालों को आपस में बातचीत के दौरान ठुल्ला शब्द के इस्तेमाल करने को कहा है. यह फैसला तब लिया गया जब अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पुलिस वालों को ठुल्ला कहकर संबोधित किया था इस संबोधन के बाद पुलिस वाले बहुत आहत हुए थे. […]
नयी दिल्ली: गाजियाबाद एसएसपी ने पुलिस वालों को आपस में बातचीत के दौरान ठुल्ला शब्द के इस्तेमाल करने को कहा है. यह फैसला तब लिया गया जब अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पुलिस वालों को ठुल्ला कहकर संबोधित किया था इस संबोधन के बाद पुलिस वाले बहुत आहत हुए थे.
इसे लेकर दिल्ली के अलग – अलग थानों में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. लेकिन दिल्ली कमिश्नर ने इस पर एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया था.गाजियाबाद एसएसपी ने पत्र जारी करके पुलिस वालों को आप में ठुल्ला कहने की सलाह दी है. इसमें लिखा गया है इससे दो काम हो जायेंगे एक तो विरोध हो जायेगा और दूसरा पुलिस वालों का मनोबल भी बढ़ेगा.
एसएसपी ने कहा, इस तरह के संबोधन से पुलिस वालों का मनोबल कम हो रहा है खासकर दिल्ली एनसीआर के पुलिस वालों का मनोबल टूट रहा है. पत्र में कहा गया है हम वरदी में इसका खुलकर तो विरोध नहीं कर सकते लेकिन इस तरह हम अपना विरोध जरूर दर्ज करा सकते हैं.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि हम वर्दी में खुलकर विरोध नहीं कर सकते ऐसे में हमने विरोध का यह तरीका अपनाया है .आपको बता दें अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में पुलिस कर्मियों को ठुल्ली कहरकर संबोधित किया था. ‘ठुल्ला’ विवाद में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीन थानों में शिकायत दर्ज की गई है. एक कॉन्स्टेबल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी की शिकायत की है लेकिन कमिश्नर ने कहा है कि वो इस पर एफआईआर दर्ज नहीं कर सकते.