सुषमा स्वराज के नाम रहा मॉनसून सत्र का पहला दिन

नयी दिल्ली : मॉनसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. राज्यसभा में विपक्षियों ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की संसद की कार्यवाही कई बार स्थगित की गयी. विपक्ष भी पूरे मामले पर चर्चा की मांग करता रहा. सत्ता पक्ष भी चर्चा के लिए तैयार थी लेकिन नारे और विरोध लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 7:33 PM

नयी दिल्ली : मॉनसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. राज्यसभा में विपक्षियों ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की संसद की कार्यवाही कई बार स्थगित की गयी. विपक्ष भी पूरे मामले पर चर्चा की मांग करता रहा. सत्ता पक्ष भी चर्चा के लिए तैयार थी लेकिन नारे और विरोध लगातार जारी रहे और पहला दिन हंगामें की भेंट चढ़ गया. जुझारूविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विवादास्पद पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से उनके संबंधों के बारे में कांग्रेस के आरोपों पर आज कहा कि वह संसद में चर्चा को तैयार हैं.

सुषमा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं आज ही चर्चा के लिए तैयार हूं. मैंने अरुण जेटली से कहा कि वह इस बारे में राज्यसभा को अवगत करा दें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अरुण जेटली ने इस बारे में सदन को अवगत करा दिया है. हमें विपक्ष के जवाब का इंतजार है.’’वित्त मंत्री ने इससे पहले कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है.कांग्रेस ने ललित मोदी मामले को राज्यसभा में उठाया और निर्धारित कामकाज रोककर इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की.
वर्तमान सदस्य दिलीप सिंह भूरिया और 13 पूर्व सदस्यों के पिछले दिनों हुए निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही बिना खास कामकाज के समय से पहले ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी क्योंकि विपक्ष सुषमा के साथ ही विभिन्न विवादों को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version