21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभाल ने मुफ्ती, वोहरा से मुलाकात की

श्रीनगर : इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकवादी संगठनों के झंडे लहराने से युवाओं के कट्टरपंथ की ओर जाने की आशंका वाली खबरों के बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एके डोभाल कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि डोभाल आज सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने […]

श्रीनगर : इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकवादी संगठनों के झंडे लहराने से युवाओं के कट्टरपंथ की ओर जाने की आशंका वाली खबरों के बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एके डोभाल कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि डोभाल आज सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने मुफ्ती मोहम्मद सईद से उनके आवास पर मुलाकात की. सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच बैठक का एजेंडा सुरक्षा संबंधी मुद्दे थे. उन्‍होंने कहा कि दोनों के बीच क्या बात हुई, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है.

उन्‍होंने कहा कि संभावना है कि इस्लामिक स्टेट और लश्कर ए तैयबा जैसे संगठनों के झंडे फहराये जाने और विशेषकर दक्षिण कश्मीर क्षेत्र देश में पैदा उग्रवादियों के उभार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने कहा कि यहां राजभवन में ठहरे डोभाल ने इस विषयों पर राज्यपाल एनएन वोहरा से भी चर्चा की.

सूत्रों ने कहा कि राज्य के शीर्ष सुरक्षा एवं खुफिया अधिकारियों द्वारा घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियानों से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को अवगत कराए जाने की संभावना है. डोभाल कल दिल्ली लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें