”आप” नेता दिलीप पाण्डेय का आरोप, दिल्ली पुलिस की बस ने मुझे कुचलने का प्रयास किया
नयी दिल्ली : आप आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख दिलीप पाण्डेय को एक बस ने कुचलने की कोशिश की है. दिलीप पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एक बस ने यहां राजिंदर नगर थाने के सामने उन्हें कुचलने का प्रयास किया जिसमें वह बाल-बाल बच गये. पाण्डेय ने आरोप लगाया […]
नयी दिल्ली : आप आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख दिलीप पाण्डेय को एक बस ने कुचलने की कोशिश की है. दिलीप पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एक बस ने यहां राजिंदर नगर थाने के सामने उन्हें कुचलने का प्रयास किया जिसमें वह बाल-बाल बच गये.
पाण्डेय ने आरोप लगाया कि यह घटना रात करीब साढे दस बजे की है जब वह आनंद पर्वत में आप कार्यकर्ताओं पर आज दिन में पुलिस की कार्रवाई पर मीडिया से बात कर रहे थे. पाण्डेय ने कहा कि चूंकि हिरासत में लिये गये सदस्यों में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं, मैं पुलिस थाने गया ताकि उन्हें रिहा करवाया जा सके.
करीब साढे दस बजे जब मैं राजिंदर नगर थाने के बाहर मीडिया से बात कर रहा था, दिल्ली पुलिस की एक बस ने मुझे कुचलने का प्रयास किया लेकिन एक कार्यकर्ता ने मुझे दूसरी तरफ धक्का दे दिया.